कमेलश शर्मा इनपुट
शाहजहांपुर। मां बेटी के पवित्र रिश्ते को कलयुगी मां ने किया कलंकित। अपनी ही बेटी से जबरदस्ती करा रहीं थीं देह व्यापार। एक साल से करा रहीं थीं देह व्यापार। 3 दिनों से लगातार जबरन कई लोगो से बनवाए शारीरिक संबंध। एक साल से दर्जनों लोगों से बनवा चुकी है संबंध। लड़की ने थाने पहुंच कर बताई आपबीती। 2 महिलाओं सहित 3 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज। पुलिस जांच में जुटी। थाना पुवायां इलाके की घटना।

Author: newsvoxindia
Post Views: 41