पंकज गुप्ता
यूपी के बदायूं में कछला गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन को फिरोजाबाद से आये 6 लोग गंगा में डूब गए जिनमें से दो को सकुशल बचा लिया गया जबकि 4 लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है, घटना से कोहराम मच गया और लोगों का जमावड़ा गंगा घाट पर लग गया ,गोताखोरों के तमाम प्रयासो के बाद भी 4 लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है ।
दरसल फीरोजाबाद जनपद के बचगाँव से मूर्ति विसर्जन को यहां आए दीपक गुप्ता (45) पुत्र मदन लाल गुप्ता , कुनाल शर्मा (17) पुत्र विरजेश शर्मा , भोला उर्फ भोलेनाथ (15) पुत्र सीकेश शर्मा ” रामू(35) पुत्र कौशल समेत दर्जन भर लोग आज कछला गंगा तट पर मूर्ति विसर्जन को आये थे लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण चारों गंगा की तेज धारा में बह गए ,
बता दें कि गंगा के उफान में 6 लोग तेज बहाव के चलते चपेट में आये थे लेकिन दो लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया , फिलहाल वाकी के 4 लोगों की तलाश जारी है,मौके पर पीएसी के अलावा गोताखोरों की कई टुकड़ियां उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नही लगी । घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी वहीं गुमशुदा लोगों के परिजनों में घटना के बाद से कोहराम मच हुआ है।
