बरेली पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी समीर रजा और सहवाज रजा उर्फ सूफियान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
7 जून को गांधी उद्यान में कुछ युवकों ने महिलाओं को रोककर उनकी फोटो और वीडियो बनाई। इन्हें हैदरी दल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रसारित किया गया। सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने के बाद चौकी प्रभारी निरीक्षक नितिन राणा ने मामले की जांच की।
सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी sufian-08 को ट्रेस किया। यह आईडी मुफ्ती खालिद, रियाजुद्दीन और शहवाज रजा द्वारा एक महीने से चलाई जा रही थी। आरोपियों ने सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं को रोककर उनकी जाति-धर्म पूछी और अभद्र टिप्पणियां कीं।
पुलिस ने इस मामले में थाना कोतवाली में धारा 353, 196, 79, 126(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में समीर रजा (25) ईट पजाया चौराहा तहसीनी बिरियानी और सहवाज रजा उर्फ सूफियान (28) मलपुर थाना भुता बरेली के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां आरोपियों को कोर्ट के ही आदेश पर जेल भेजा जाएगा।
