बरेली में भव्य बुद्ध प्रतिमा का गगन मालिक द्वारा किया अनावरण, साक्षी बने देश विदेशी मेहमान

SHARE:

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित चंद्रमणि बुद्ध विहार में तथागत बुद्ध की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया । इस मौके पर थाईलैंड से पहुंचे फ़िल्म अभिनेता एवं बुद्ध प्रचारक  गगन मालिक ने तथागत बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया । इस मौके पर गगन मलिक के साथ देश विदेश से पहुंचे तमाम बौद्ध भिक्षु भी पहुंचे।

Advertisement

 

गगन मालिक ने मीडिया से इस दौरान बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बरेली से पूरे भारत मे धम्म क्रांति होगी। यहां के लोग खासतौर पर बुद्धिस्ट बहुत अच्छे है। उन्होंने यहां पहुंचकर झुमका चौक देखा , यहां लोगों ने उन्हें अपना प्यार दिया ,वह फिर बरेली आना पसंद करेंगे।

 

गगन मलिक ने दुनिया कई मुल्कों के बीच हो रहे युद्ध के सवाल पर कहा कि हमेशा बुद्ध होना चाहिए युद्ध नहीं होना चाहिए। बुद्ध हमेशा से शांति के प्रतीक रहे है। चाहे जितने भी युद्ध हुए हुए हो सब बातचीत के साथ शांति के साथ हुए है। जब शांति से हल होना है तो युद्ध क्यों होना चाहिए। उन्होंने बातचीत में यह भी कहा कि बैसे तो उन्होंने भगवान राम से लेकर सिद्धार्थ का रोल निभाया है। उनके करीब सिद्धार्थ का ही करेक्टर सबसे नजदीक है।

वहीं से उनके जीवन में परिवर्तन आया ,बुद्ध धर्म को अपनाया, जो सत्य है मुझे बुद्ध की शरण मे आकर पता चला। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में कई क्रांति हुई है। आज चंद्रमणि बुध विहार में भव्य बुद्ध प्रतिमा की स्थापना एवं विहार का उद्घाटन किया गया है।वह सभी के लिए अपनी बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। उन्हें लगता है यूपी के बरेली से निकली धम्म क्रांति पूरे देश मे क्रांति लाने का काम करेगी। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में निभाने वालों ओम प्रकाश महासचिव, रनवीर  सिंह मण्डल उपाध्यक्ष , रमेश बाबू गौतम सह सचिव कोषाध्यक्ष , राकेश कुमार अध्यक्ष,दीन दयाल गौतम उपाध्यक्ष एवं भारतीय दर्शन सार सोसाईटी के तमाम अन्य लोग रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!