बरेली।थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो न केवल बंद घर में सेंधमारी कर चुका था, बल्कि अब जेल की सुरक्षा दीवार की लोहे की रेलिंग काटने की फिराक में था। आरोपी के पास से चोरी का सामान और औजार भी बरामद हुए हैं। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
जेल की दीवार पर चल रही थी आरी
केंद्रीय कारागार-2, बरेली के हेड वार्डर मुकेश चंद की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और ग्राम नगीपुर निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र दुलीराम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह जेल परिसर की वॉल पर लगी लोहे की रेलिंग काट रहा था। उसका साथी रंजीत पुत्र बाबूराम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
रेलिंग, आरी ब्लेड और चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र के पास से चार लोहे की रेलिंग और दो आरी ब्लेड बरामद किए। पूछताछ में उसने 10 अप्रैल को रामगंगा नगर सेक्टर-7 में एक बंद घर में चोरी करने की बात कबूली।
साड़ियों से लेकर गैस रेगुलेटर तक चुरा ले गया था
आगे की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने साड़ियां, बर्तन, पंखे, बेडशीट और गैस रेगुलेटर भी चुराए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया, जिसमें शामिल हैं:
– 4 साड़ियां
– 2 डबल बेडशीट
– 4 बड़ी व 4 छोटी प्लेटें
– 4 गिलास, 4 चम्मच
– 2 सीलिंग फैन
– 1 गैस रेगुलेटर
कानूनी कार्रवाई जारी, फरार साथी की तलाश में दबिश
बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, फरार आरोपी रंजीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय है।
