समझौते की आड़ में साजिश: विवाहिता से होटल में गैंगरेप, वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल

SHARE:

बरेली (नवाबगंज)।

Advertisement
एक महिला, जो पहले ही वैवाहिक विवादों से जूझ रही थी, उस पर एक और ज़ुल्म टूट पड़ा। पति से अनबन के बीच समझौते की उम्मीद लेकर घर से निकली विवाहिता को दो युवकों ने ऐसी जाल में फंसा लिया, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।

पीड़िता का कहना है कि पति से दहेज विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी। इसी दौरान दो युवक राजवीर सिंह उर्फ पप्पू और पिंटू उससे मिले। उन्होंने खुद को पति का परिचित बताया और समझौता कराने की बात कहकर भरोसा जीत लिया।

8 नवंबर 2024 को दोनों आरोपी महिला के गांव पहुंचे। कहा गया कि उसका पति बरेली में है और वह वहीं समझौते को लेकर बात करना चाहता है। भरोसा कर महिला उनके साथ गई, लेकिन बरेली पहुंचकर उसे एक होटल में ले जाया गया।

होटल में  हैवानियत 
आरोप है कि होटल में दोनों ने उसे बंधक बना लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। यही नहीं, उन्होंने इस घिनौने अपराध का वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महीनों तक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण किया गया।

डर के साए में रही चुप, अब मांगा इंसाफ
काफी समय तक चुप रहने के बाद महिला ने हिम्मत जुटाई और पति को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद दोनों ने नवाबगंज थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
सीओ नवाबगंज गौरव सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर गैंगरेप, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!