तालाब किनारे मिला लापता बच्चे का शव -आठ दिन पहले नानी के घर से गायब हो गया था मासूम

SHARE:

मुमताज अली

Advertisement

बहेड़ी। ननिहाल में मां के साथ गए दो वर्षीय मासूम बालक का शव गुनाह जवाहरपुर में तालाब किनारे पड़ा मिला। उसकी शव मिलने से उसके घर मे कोहराम मच गया। शव काफी सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जादौपुर की रहने वाली रुकसार पत्नी कामिल बीती 9 फरवरी को 2 साल के बच्चे अब्दुल हादी को साथ लेकर अपने भाई सादिक अली के घर आई हुई थी। उसका पुत्र हादी एक सप्ताह पहले शाम 4 बजे के समय घर से बाहर खेलते समय गायब हो गया था।

 

बच्चे के गायब होने पर वहां खलबली मच गई थी और तमाम रिश्तेदार और माता पिता उसे तलाशने में जुट हुए थे। बालक के अपहरण की रिपोर्ट मां रुकसार की तरफ से बहेड़ी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई गई थी।गुरुवार की रात को उसका शव गुनाह जवाहरपुर के तालाब के बाहर पड़ा मिला। सूचना पर इंस्पेक्टर संजय तोमर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे ।

 

 

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव मिलने की खबर पाकर बालक के मां बाप का बुरा हाल हो गया। उसकी मां बदहवास हो गई। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। उसके आने के बाद पुलिस अगला कदम उठाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!