विवाहिता को पीटकर घर से निकालने पर तीन पर मुकदमा

SHARE:

भोजीपुरा।एक विवाहिता को दहेज लोभियों ने शादी के दो वर्ष बाद ही दो लाख रुपये की खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने पति,सास, ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी सोमपाल ने अपनी पुत्री पूनम का विवाह 28 अप्रैल 2022 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जनपद पीलीभीत के थाना माधौटांडा के गांव चांदपुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू के साथ किया था।

Advertisement

 

 

 

पीड़िता ने बताया कि शादी के दो वर्ष भी नहीं बीते तभी पति ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू व सास प्रेमवती, ससुर शंकर लाल कम दहेज का ताना देकर उसे प्रताड़ित करने लगे।दहेज में नकद दो लाख रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को भूखा-प्यासा रखते थे। पीड़िता के मायके वालों ने बेटी की ससुराल वालों को समझाया लेकिन नहीं माने।17 सितंबर 2023 दहेज लोभी पति सास ससुर ने विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया। इसके बाद भी विवाहिता ने परिवार न टूटे इसलिए किसी तरह की रिपोर्ट नहीं लिखाई थी ।जब ससुराल वाले विवाहिता को बुलाने नहीं आए।

 

 

तब विवाहिता ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू सास प्रेमवती, ससुर शंकर लाल निवासी चांदपुर थाना माधौटांडा जनपद पीलीभीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!