मीरगंज कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से हुई सरिया चोरी का किया खुलाशा, दो आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

मीरगंज । कोतवाली पुलिस ने दो दिनों पूर्व कस्बे के एक निर्माणाधीन मकान से पिलर में लगी सरिया चोरी का खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से चोरी गई सरिया भी बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि विगत 26 फरवरी की रात्रि दौरान मीरगंज नगर के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी राजेंद्र पुत्र तुलसीराम के एक निर्माणाधीन भवन से सरिया चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था।

Advertisement

 

 

जिसके संदर्भ में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। जिनके पास से प्लास्टिक के बोरे में चोरी किए गये सरिया के टुकड़े बरामद कर लिए। और दोनों ने अपने नाम पता नासिर पुत्र सलीम मोहम्मद व अहमद नवी पुत्र गुलाम नवी दोनों निवासी गांव चुरईदलपतपुर कोतवाली मीरगंज जिला बरेली का होना बताया और पुलिस के समक्ष चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया। खुलाशा करने वाली टीम में मीरगंज चौक प्रभारी यतेंद्र कुमार व लभारी पुलिस चौकी प्रभारी सूरज पाल सिंह व एचसीपी अनुज मलिक और अंकुर कुमार शामिल रहे।

 

मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि नवनिर्मित भवन से दो दिनों पूर्व हुई सरिया चोरी के मामले का खुलाशा करते हुए दो आरोपियों नासिर व अहमद नवी निवासी गांव चुरई दलपतपुर निवासी को गिरफतार करते हुए उनके पास से चोरी की गई सरिया को बरामद कर लिया गया और अभियुक्तगणों के खिलाफ आवश्यक बैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियोंं को जेल भेज दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!