दैनिक राशिफल ।। 12 मई दिन रविवार
ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
कानपुर वाले,
मेष, अपनी भावनाओं को बस में रखें घर परिवार का साथ मिलेगा व्यापार में लाभ होगा
वृष, धैर्यशीलता में कमी हो सकती है आत्म संयम रखें बातचीत में संतुलन रखें सेहत के प्रति सचेत रहे
मिथुन, मन में उतार-चढ़ाव भी रहेंगे नौकरी में परिवर्तन की संभावनाएं हैं थोड़ा-थोड़ा धन लाभ होगा
कर्क , पद प्रतिष्ठा नौकरी व्यवसाय में उन्नति होगी लेकिन हनुमान जी के दर्शन जरूर करें
सिंह, सामाजिक मान सम्मान एवं पद प्रतिष्ठा में कमी आएगी स्वास्थ्य ठीक ना रहने से मन उदास रहेगा
कन्या, आपकी कार्यक्षमता का विस्तार होगा तथा आप द्वारा उल्लेखनीय एवं प्रशंसनिक कार्य किए जाएंगे
तुला , शरीर में कई प्रकार के कोई ना कोई रोग विकार पैदा हो सकता है जिसके कारण स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा
वृश्चिक, स्त्री परिवार का उत्तम सुख सानिध्य प्राप्त होगा घर परिवार में पुत्र का सहयोग मिलेगा हनुमान जी के दर्शन जरूर करें
धनु, सुंदर से सुंदर व्यक्ति आपको आकर्षित नहीं कर पाएगा अच्छी से अच्छी वस्तु भी आपको अच्छी नहीं लगेगी मन उदास रहेगा
मकर, भौतिक सुख सुविधाओं के अनेक साधन एकत्रित हो जाएंगे भूमि भवन वाहन का सुख प्राप्त होगा
कुंभ,यद्यपि आप अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करेंगे लेकिन आपको उसके अनुरूप फल प्राप्त नहीं होगा
मीन,पद प्रतिष्ठा में कमी आएगी आपके कार्य क्षेत्र में कठिनाई आएगी शारीरिक सुख स्वास्थ्य खराब होगा।

आज का पंचांग
वैशाख मास , शुक्ल पक्ष:
वार, रविवार
पंचमी तिथि रात्रि 4,16 तक
राहु,काल, सायं,4:30 से 6:00 बजे तक
आज का दिव्य उपाय
भगवान सूर्य नारायण को जो जल देते हैं उस जल में रोली अक्षत गुलाब का पुष्प डालकर के जरूर दें ओम सूर्याय नमः इस मंत्र को बोलकर तीन बार में जल को छोड़ें शीघ्र स्वास्थ्य संबंधी समस्या समाप्त होगी
