शीशगढ़ में श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का समापन, भव्य कलश विसर्जन शोभायात्रा ने मोहा मन

SHARE:

शीशगढ़ — कस्बे के श्री रामलीला मैदान में एक सप्ताह से चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य समापन कलश विसर्जन शोभायात्रा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन का नेतृत्व श्री हनुमान चालीसा समिति द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्रभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शोभायात्रा की शुरुआत कथा स्थल से हुई और नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने जल से भरे कलशों का विधिपूर्वक विसर्जन किया। पूरा वातावरण “हर हर महादेव” के जयघोष और पुष्प वर्षा से भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात कथा स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बा ही नहीं, बल्कि आसपास के गाँवों से भी भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सप्ताहभर चली शिव पुराण कथा में कथा व्यास स्वामी विष्णु चित आचार्य जी महाराज ने भक्तों को भावपूर्ण प्रसंगों और सुंदर झांकियों के माध्यम से शिव महिमा का बखान किया। कथाओं के दौरान भक्तों ने न केवल अध्यात्म से जुड़ाव महसूस किया, बल्कि कई श्रद्धालुओं ने शराब, गुटखा और तम्बाकू जैसे व्यसनों को त्यागने का संकल्प भी लिया।

इस पावन आयोजन में श्री हनुमान चालीसा समिति शीशगढ़ के लक्ष्मी देवल, राजीव कठेरिया, वीरेंद्र कठेरिया, शिव कुमार कठेरिया, त्रिमल सिंह राठौर, जसवंत राठौर, महेंद्र हिंदू, प्रमोद देवल, राजीव गुप्ता, राजकुमार वर्मा, राम औतार मौर्य, प्रदीप माली, संजीव कठेरिया, संजय राठौर सहित अन्य समर्पित भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!