संत दर्शन सिंह एवं राजेंद्र सिंह महाराज का कृपाल आश्रम पर मनाया गया जन्मदिन

SHARE:

बरेली । महेशपुर स्थित आश्रम कृपाल रूहानी में दर्शन सिंह महाराज तथा संत राजेंद्र सिंह महाराज जी का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें दूर-दूर से ए संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें वक्ता डॉक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि संतों को सत्संग में सुनने के लिए बड़े भाग्य से यह वक्त मिलता है। सत्संग सुनने से हम कर्म करते हैं। सत्संग बड़े सौभाग्यशाली व्यक्तियों को प्राप्त होता है ।उन्होंने यह भी बताया कि आज हमारा सौभाग्य है कि आज हम सब महाराज जी की जन्मदिन की अवसर पर इस कृपाल आश्रम बरेली में एकत्रित हुए हैं ।संतो के शरण में बड़े सौभाग्यशाली व्यक्तियों को जाने का सौभाग्य मिलता है।

Advertisement

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि हम खुश नसीब हैं हमें ऐसे संत ने अपने चरणों में बुलाने का अवसर दिया है ।हम कोटि कोटि अपने गुरु का धन्यवाद देते हैं । संतो ने बताया है बड़े भाग मानुष तन पावा सुर दुर्लभ ग्रंथन गावा बड़े भाग से हमें यह मनुष्य का जन्म मिला है। हमे इस जन्म को ऐसे ही व्यर्थ नहीं जाना देना चाहिए। हमें उसे परमात्मा की दिए हुए नाम का स्मरण कर भजन करना चाहिए तभी हमारे पिछले कर्म हमारा गुरु काट देता है ।वर्तमान कर्म हमारे भजन सुमिरन से नहीं बनते हैं । उन्होंने अपनी सुंदर वाणी से सभी संगत को बड़े सुंदर ढंग से महाराज जी की शिक्षा को रखा ।सभी संगत ने बड़े ध्यान से महाराज जी की शिक्षा को सुना ।

 

बरेली की कमेटी में श्री जोगेंद्र पाल सेठी नन्हेंलाल गंगवार ,विकास सहगल ,जगदीश चंद्र जोशी, राजीव गुप्ता ,कनिष्क गंगवार, सुशील अरोड़ा ,सुभाष ,ओमप्रकाश, ज्ञान सिंह ,विकास सहित बड़ी संख्या में सत्संगी भाइयों ने बढ़ चढ़कर सेवा की तथा सत्संग का आनंद लिया इसकी पश्चात कव्वाली का प्रोग्राम हुआ, उसमें बरेली की महत्वपूर्ण कव्वाली प्रोग्राम करने वाले भाईयो एवं बहनों ने संगत में समाबंदी और सुंदर ढंग से कव्वालियों का प्रोग्राम हुआ ।इसके बाद सभी लोगों ने महाराज जी की जन्म दिवस के मौके पर लंगर ग्रहण किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!