संदिग्ध परिस्थितियों में एमईएस कर्मी की मौत ,परिजनों ने जताया हत्या का शक

SHARE:

बरेली । कैंट थाना क्षेत्र में पूर्व एमईएस कर्मी व एस्ट्रोलॉजर की बीती रात गला दबाकर हत्या करने की खबर से सनसनी मच गई। एस्ट्रोलॉजर का शव उनकी कुटिया से करीब 70 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे से मिला । वहीं म्रतक के शरीर पर रगड़ के साथ गले पर निशान होना भी बताए गए है। एस्ट्रोलॉजर आसपास के क्षेत्र में गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध थे।परिजनों ने घटना को हत्या से जुड़ा बताया है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैंट के गांव नवीनगर निवासी द्वारिका प्रसाद (61) एमईएस में माली थे। जून में सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने क्वाटर के सामने  कुटिया बनाकर रहने लगे थे। और उनके बेटे हरपाल और सत्यपाल गांव में रहने लगे थे । शनिवार  शाम को द्वारिका प्रसाद का नाती प्रशांत उनसे मिलने के लिए कुटिया आयाा, लेकिन वह नहीं मिले। जब वह  आधे घंटे तक नहीं  आए तो  प्रशांत ने गांव में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद  द्वारिका प्रसाद का बेटा सत्यपाल मौके पर पहुंचा। इसके बाद सत्यपाल और प्रशांत ने उनकी तलाश की। प्रशांत को जमीन पर खींचने के निशान दिखाई दिए। देररात  द्वारिका प्रसाद का शव  कुटिया से 70 मीटर दूर एक गड्ढे में मिला। इसके बाद प्रशांत ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर कैंट पुलिस के साथ  फॉरेंसिक टीम पहुंची  और घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठे किये। मृतक के परिजन सत्यपाल का कहना है कि उनके पिता के गले पर सूजन और पीठ पर खींचने के निशान है उनकी हत्या की गई है । पसीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!