शीशगढ़। गत दिनों जनसुनवाई पोर्टल पर की गईं सरकारी नौकरी के बावजूद प्राइवेट अस्पताल चलाने की शिकायत पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पी एच सी शेरगढ़ ने एएनएम को नोटिस भेजकर दो दिन के अन्दर अधोहस्ताक्षरी लेटर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के समक्ष स्पस्टीकरण देने को निर्देश जारी किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के लोगों के द्वारा गतदिनों जन सुनबाई पोर्टल पर शिकायत की गईं थी कि एएन म पूनम सी एच सी शीशगढ़ में सरकारी नौकरी करने के बावजूद प्राइवेट अस्पताल चलाती हैं।
अब शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेरगढ़ के प्रभारी ने एएनएम को दो दिन के अन्दर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के समक्ष अधोहस्ताक्षरी लेटर के साथ स्पस्टीकरण देने को निर्देश दिया है।एएन एम पूनम ने बताया कि शिकायत पुरानी है।अब तो शिकायतकर्ता की मौत भी हो चुकी है।मृतक के बेटे ने लिखकर भी दे दिया है।इसके साथ ही वह कोई प्राइवेट अस्पताल नहीं चलाती हैं।आरोप झूठा है।
