बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई दो दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुनाजिर, मोहम्मद आजम और मोहम्मद नाजिम के रूप में हुई है। तीनों आरोपी सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव के रहने वाले हैं। सीबीगंज आरोपियों को ल झुमका तिराहे से बिल्वा की तरफ जाने वाले बड़े बाईपास से इन्हें पकड़ा।
आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हुए हैं। मुनाजिर से एक छुरी और आजम व नाजिम से एक-एक डंडा बरामद किया गया है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी बहन की शादी करीब डेढ़ साल पहले जाहिद (मृतक) से हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही जाहिद और उसके परिवार ने उनकी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस मामले में एक साल पहले आरोपियों के पिता ने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था।
26 फरवरी 2025 को जब उनकी बहन दवाई लेने जा रही थी, तब मृतक की मां भूरी और उसकी बेटियों ने उनकी बहन गुलनाज के साथ मारपीट की। इस घटना की रिपोर्ट 2 मार्च को दर्ज कराई गई थी। इसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।सीबीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3