जेवरात चोरी करने के आरोप BSC की दो छात्राएं गिरफ्तार, 7.5 लाख के जेवरात बरामद

SHARE:

बरेली । प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हुई  चोरी के मामले में पुलिस ने दो बीएससी की छात्राओं को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब साढ़े 7 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए है।  जानकारी के मुताबिक घटना 17 मार्च को शास्त्री नगर में हुई, जहां कंचन गंगवार नाम ले किराएदार के घर  से सोने के जेवरात चोरी हो गए थे।

Advertisement

 

जिस दिन यह घटना हुई उस समय कंचन गंगवार का बेटा अपनी मां से फोन पर यह बात कहकर निकल गया कि उसने घर के बाहर जूते में चाबी रख दी है। इसके बाद वह वहां से चला गया। दोनों युवतियों ने यह बात सुनकर  तुरंत ही चोरी की योजना बना ली और घर मे रखे जेवरात चुरा लिए।

 

इसके बाद कंचन गंगवार के दोनों युवतियों पर शक जताते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुलसी और शिवानी  रूप में हुई है।  पुलिस नेआरोपियों से 6 अंगूठी, एक कंठी, एक मंगलसूत्र, एक ओम, एक झाला और एक चेन बरामद की है। कुल बरामद सोने का वजन लगभग 8 तोला है, जिसकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की है। साथ ही कोर्ट में दोनों को पेशकर जेल भेज दिया है।

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!