भागवत कथा की पूर्णाहूति पर हुआ ब्राहाम्ण भोज,

SHARE:

बरेली। श्री भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में कृष्णानगर कालोनी में हुए सहस्त्रचण्डी यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण के विश्राम अवसर पर शुक्रवार को भागवत कथा पूर्णाहूति यज्ञ उपरांत ब्राहाम्ण भोज एवं विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। इसके साथ ही बीते 8 दिनों से अनवरत चल रहा धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हो गया।
आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने कहा कि 8 दिवसीय दिव्य व भव्य अनुष्ठान को पूर्ण कराने में सहभागी 41 ब्राहाम्णों को भोज कराने उपरांत समस्त श्रद्धालुओं, भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य रमाकांत दीक्षित ने गुरूजन, ब्राहाम्णों, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

 

 

मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्वान याज्ञाचार्य मोहित शास्त्री के दिशा-निर्देशन में 41 ब्राहाम्णों द्वारा बीते 8 दिनों में अभूतपूर्व सहस्त्रचण्डी यज्ञ माता भगवती को प्रसन्न करने के लिए किया गया, यज्ञ की पूर्णाहूति के अवसर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बदायूं की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा चेतना सिंह यादव, नरेश प्रताप सिंह यादव, मीडिया प्रभारी एड़ हर्ष कुमार अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अनुराधा, विवेक मित्तल, पंकज भारद्वाज, वीरू, सुभाष अग्रवाल, विष्णु शुक्ला, सीमा, विजय अग्रवाल, रुचि, प्रवीन अग्रवाल, छाया दीक्षित, देव दीक्षित, समेत काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!