बरेली । फरीदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पति पत्नी सहित
तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर तस्करी के काम मे काफी समय से संलिप्त थे । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंतराष्ट्रीय बाजार की 21 लाख रुपये कीमत की करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद की है।
पुलिस ने गोसगंज पुलिया के पास तीनों आरोपी सरताज (37), उसकी पत्नी नसरीन (32) और गौस मोहम्मद (24 ) निवासी गौसगंज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सरताज से 544 ग्राम, गौस मोहम्मद से 514 ग्राम और नसरीन से 434 ग्राम अफीम बरामद की।।
इस गिरोह का एक सदस्य प्यार मोहम्मद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अफीम झारखंड से खरीदकर लाए थे। इसे बेचने की योजना थी। फरीदपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/17/29 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 11