सुमित शर्मा
बरेली। बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा के पिता दिवंगत कौशल किशोर शर्मा की तेरहवीं में शुक्रवार को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, उनकी बेटी श्रुति गंगवार तथा राज्य मंत्री (वन) डॉ. अरुण कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कौशल किशोर शर्मा का 25 मई को बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे। उनके निधन से विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा का पूरा परिवार शोक में डूब गया। 6 जून को आयोजित तेरहवीं संस्कार में क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महापौर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक एमपी आर्या सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
तेरहवीं कार्यक्रम में बरेली शहर सहित आसपास के जिलों और गांवों से हजारों लोग शामिल हुए। इससे पूर्व 4 जून को दशगात्र संस्कार में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का अवसर था, बल्कि दिवंगत कौशल किशोर शर्मा के समाजसेवी व्यक्तित्व को सम्मान देने का प्रतीक भी बना।
