News Vox India
शहरशिक्षा

बरेली कॉलेज के विधि विभाग में छात्रों के लिए लगाया गया कोर्ट ,जज की भूमिका में दिखे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

 बरेली : बरेली कॉलेज के विधि विभाग मे तृतीय आंतरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया , जिसमें 15 प्रतिभागी टीमों के 45 विधि इंटर्नशिप ने प्रतिभाग किया।  जज के रूप मे बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित एवं  बरेली कालेज विधि विभाग  के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर हरि सरन पाण्डेय रहे। उन्होंने कहा मूट कोर्ट का उद्देश्य विधि के छात्रों मे वकालत के पेशे मे प्रवीणता का विकास कराना ताकि विधि का विद्यार्थी कालेज स्तर पर ही वकालत के तकनीकी व विधिक पहलू से अवगत हो सके।
Advertisement
वह 15 टीमों में  से 4 टीमों का चयन करके सेमी फाइनल राउंड मे भेजा गया है जिनका मुकाबला 20 मार्च को होगा।  20 मार्च के फाइनल मुकाबले में मूट कोर्ट रूम मे जज के रूप मे सिविल जज व भूमि अध्याप्ति एवं पुनर्वास प्राधिकरण बरेली मे रजिस्ट्रार जज पीएस गिल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट शशिकांत तिवारी रहेंगे। कार्यक्रम में बरेली कालेज के प्राचार्य प्रो ओ पी राय, विभागाध्यक्ष खुर्शीद अली खा, डॉ प्रदीप जागर , डॉ शीतल गुप्ता, डॉ विपिन कुमार, डॉ अर्पित यादव रहे।

Related posts

करणी सेना ने प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के लिए दिया समर्थन 

newsvoxindia

आयुष्मान योग में गन्ना के रस से करें भोलेनाथ का अभिषेक होगा चमत्कारी लाभ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

अवैध निर्माण करने वाले  निशा राइस पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

newsvoxindia

Leave a Comment