गांजा और चरस के साथ महिला तस्कर सहित दो गिरफ्तार 

SHARE:

देवरनियां।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देवरनियां पुलिस ने  तस्करों को एक किलो गांजा 550 ग्राम गांजा और 280 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। देवरनियां पुलिस ने दोनों तस्करों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर बहेड़ी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में अहमद हुसैन उर्फ बच्चा मियां  पुत्र अनवार हुसैन निवासी ग्राम जाफरा थाना देवरनियां  बरेली , रेशमा पत्नी जमिल अहमद निवासी ग्राम इस्लामनगर गौटिया थाना देवरनियां जिला है , जिनके कब्जे से 01 किलो 550 ग्राम गांजा व 280 ग्राम चरस बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना देवरनियां  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वही एक अन्य घटना में  कोतवाली क्षेत्र की रिछा चौकी इंचार्ज  श्रीषचन्द्र यादव और हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, विकास कुमार, कांस्टेबल शुभव और सत्यवीर ने रिछा निवासी कफील‌ उर्फ कल्लू मिन्तरपुर को जाने वाले रास्ते पर मजार से एक तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!