शाहजहांपुर में दिनदहाड़े वकील की हत्या , पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

SHARE:

कमलेश शर्मा 

यूपी के शाहजहांपुर मे उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन कोर्ट में वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील की हत्या से कोर्ट में हड़कंप मच गया। मौके पर वकीलों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि वकील के शव  के पास तमंचा मिला है। हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे जहां फॉरेंसिक टीम के जरिए हत्या के सुराग खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस मार्टम के लिए भेजा है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना थाना सदर बाजार के कचहरी की है जहां सेकंड फ्लोर पर जब वकील भूपेन प्रताप सिंह कोर्ट के ऑफिस में सवाल-जवाब ले रहे थे उसी समय गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। इसी दौरान वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह जमीन पर लुढके हुए मिले और उनके शरीर से ब्लड निकल रहा था। पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। हाई सिक्योरिटी जोन में हुई हत्या से वकीलों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में वकील अपना विरोध जताने लगे। बताया जा रहा है कि वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह इससे पहले बैंक में नौकरी कर रहे थे 3 वर्ष से वह वकालत कर रहे थे और कई केसों को लड़ रहे थे। वही पुलिस का कहना है कि वकील भूपेंद्र सिंह की हत्या की फॉरेंसिक टीम के जरिए जांच करने के साथ उनका पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल के तहत पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके साथ ही यह हत्या है या आत्महत्या इस बात की भी गहराई से छानबीन की जा रही है।

दिनदहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन कोर्ट में हुई हत्या से वकीलों में आक्रोश फैल गया और विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुलिस से वकील के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं दूसरी ओर हाई सिक्योरिटी जोन में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि कचहरी में तीन तीन गेट है जहां हाई सिक्योरिटी जोन के तहत लोगों को अंदर आने दिया जाता है उन सब के बावजूद कोर्ट के अंदर तमंचा पहुंच गया और हत्या को अंजाम दे दिया गया।वही  एसपी  एस  आनंद ने  लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक समेत 3 पुलिस कर्मियों   निलंबित  कर दिया ।पुलिस ने  एक संदिग्ध सुरेश गुप्ता को हिरासत में लिया। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!