शाहजहांपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में बांछित सट्टा किंग वेद को गिरफ्तार किया

SHARE:

कमलेश शर्मा 

यूपी की  शाहजहांपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी सट्टा किंग को  गिरफ्तार किया है | पुलिस सट्टा किंग वेदव्यास  को काफी समय से तलाश रही थी लेकिन आज एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया | बताया जाता है कि सट्टा किंग गैंगस्टर एक्ट में पिछले 10 माह से वांछित चल रहा था। वह क्षेत्र में काफी समय से सट्टे के काम में संलिप्त था | वही शाहजहांपुर पुलिस पुलिस सट्टा किंग वेदी की सट्टा के जरिए कमाई गई संपत्ति को ज़ब्त करने की तैयारी में है | 

शाहजहांपुर पुलिस ने जिले में  सट्टे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था। इसी क्रम में  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इससे पहले सट्टा किंग के 4 गुर्गो को गिरफ्तार किया  था ।हालाँकि सट्टा किंग वेदव्यास त्रिपाठी  हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके सर पर 25000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक एस  आनंद के निर्देश में सर्विलांस टीम सहित गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई  गई थी।  आज मुखबिर की सूचना पर  एसओजी और पुलिस  की संयुक्त टीम ने  घेराबंदी करके थाना सदर बाजार क्षेत्र के फैक्ट्री स्टेट मंदिर के पास से  सट्टा किंग  वेद प्रकाश को  गिरफ्तार कर लिया |  पुलिस  के मुताबिक सट्टे के जरिए सट्टा किंग वेदव्यास  ने बड़ी मात्रा में  संपत्ति इकट्ठा की है। जिसको जब्त करने की पुलिस तैयारी कर रही है और  जल्द ही उसकी संपत्ति को कुर्क किया  जाएगा।  पुलिस ने सट्टा किंग बेदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  उसे जेल भेज दिया  है। 

एसपी एस आनंद ने बताया कि सदर पुलिस और एसओजी ने संयुक्तरूप से कार्रवाई करते हुए सट्टे के लिए मशहूर वेदव्यास उर्फ वेदी को पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है | वेदव्यास गैंगस्टर के मामले में बांछित था उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था | वही सट्टा किंग  के चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था | वेदव्यास का कई जनपदों में अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था |

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!