द टास्क स्टडी एब्रॉड सेंटर का  महापौर  उमेश गौतम ने किया उदघाटन

SHARE:

बरेली। शहर के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना अब आसान होगा।आज बीसलपुर रोड स्थित, डी एस प्लाजा में द टास्क स्टडी एब्रॉड का उदघाटन  महापौर श्री उमेश गौतम द्वारा किया गया। जहां बच्चों को विदेश जाने के लिए आईलेट्स जैसे एग्जाम जो विदेश जाने के लिए जरूरी होते है, और उनको  कैसे क्वालीफाई करने से लेकर यूनिवर्सिटी का चयन तथा वीजा फाइलिंग जैसी सारी सुविधा मुहिया कराई जाएगी। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि जब बच्चे विदेश पढ़ने जाते है तो उनके व्यक्तिगत विकास के साथ साथ बच्चे नई संस्कृतियों के सम्पर्क में आते हैं। द टास्क स्टडी एब्रॉड की डायरेक्टर बिंदु चौहान ने बताया कि सेंटर का मिशन सभी पृष्ठभूमि के छात्रों को विदेश में अध्ययन के लिए एक सुलभ वातावरण प्रदान करना है।

Advertisement

 

 

 

डायरेक्टर संजीव त्यागी ने कहा कि हम अपनी सेवाओं तथा गहरे अनुभव के साथ बच्चो को उनकी वैश्विक शैक्षिक यात्रा शुरू कराने के लिए बहुत उत्साहित हैं एवं हम बच्चों को आमंत्रित करते हैं कि वो हमारे यहां आकर विश्व में मौजूद पढ़ाई के अवसरों के बारे में जानकारी लें। द टास्क स्टडी एब्रॉड के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार ने महापौर  उमेश गौतम का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर द टास्क स्टडी एब्रॉड के फाउंडर धर्मेंद्र कुमार, डायरेक्टर संजीव त्यागी, मृगेंद्र सिंह, सुरेंद्र त्यागी, अरविंद शर्मा, आशीष जौहरी, नवीन त्यागी, श्रीमती सुमन रानी, यथार्थ सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!