फतेहगंज पूर्वी।नेशनल हाईवे किनारे विद्या कंप्यूटर के करीब में मुस्तफागंज में स्थित मजार पर शुक्रवार को जुमा के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भीषण गर्मी से राहत के लिए राहगीरों को शरबत वितरण किया।हाईवे की सर्विस लेन से गुजरने वाले सभी राहगीरों को प्रेम पूर्वक शरबत पिलाया गया।इस दौरान हाफिज शमशुद,मो इस्लाम, मो अकरम,अफरीदी, मो अमीर, मोसिन,तोसीब,अरमान, तस्लीम, उवैश,अकरम,अंकुश गौड,अनमोल, सौरव आदि लोग मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3