बच्चों के विवाद में युवक को बेरहमी से पीटा

SHARE:

भोजीपुरा। बच्चों के विवाद को लेकर चार युवकों ने एक युवक को लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी अमित के परिवार के बच्चों का पीपलसाना चौधरी के मझरा कंचनपुर के बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

 

इसी रंजिश को लेकर कंचनपुर के चार युवकों ने पीपलसाना चौधरी निवासी अमित को रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से बुरी तरह पीट दिया। राहगीरों ने हमलावरों से अमित को बचाया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

 

घायल अमित ने घटना की तहरीर भोजीपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंचनपुर के चार अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा पर भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!