आप ने  बढ़ती हुई महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन,

SHARE:

 

बरेली । आप ने  महंगाई का पुरजोर विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में आप पार्टी की ओर से कहा गया कि जनता महंगाई से त्रस्त है।  किसान डीजल पेट्रोल की बड़ी कीमत से परेशान है।  इस मौके पर आप की नेता  सुनीता गंगवार ने बताया  कि  बीजेपी सरकार  आम जनता को महंगाई की मार दे रही है।  आम आदमी खाद्यान्न के साथ  दवाओं पर बड़े दाम , स्कूली बच्चों की कॉपी किताबों व दूध आदि चीजों पर जीएसटी से बड़े दामों से  परेशान है । अगर सरकार अपने इस कदम को पीछे नहीं हटाती है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर  आंदोलन करेगी और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही नहीं हालात यही रहे तो आम जनता भी सड़कों पर होगी । सुनीता गंगवार ने यह भी  कहा कि  बीजेपी की कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी  को 400 रू का सिलेंडर महंगा लगता था आज 1100 का भी सस्ता लग रहा है  उस समय महंगाई को लेकर बीजेपी ने जमकर प्रदर्शन किए । बीजेपी सरकार का यह दोहरा चेहरा आज जनता के सामने पूर्णतया उजागर हो चुका है । आप के  प्रदर्शन के दौरान  बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता  मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!