बरेली। बहेड़ी में कांवरियों का एक जत्था महंत श्री शक्ति गुप्ता कपूरी महंत राजीव रस्तोगी के नेतृत्व में हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है | इस मौके पर कांवरियों को जलपान कराके भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने उनकी यात्रा मंगल होने की कामना की। बहेड़ी से हर वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार के साथ उज्जैन के लिए रवाना होते है और वहां से जल लाकर बरेली के नाथ मंदिरों में जलाभिषेक करते है। जानकारी के मुताबिक बहेड़ी से कुछ दिन पहले कई जत्थे हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके है | कांवड़ियों को जलपान करते समय मनोज बजरंगी ,पंडित राकेश ,शर्मा जितेंद्र कुर्मी ,ललित चंद्रा ,अरुण गंगवार ,दिनकर गुप्ता, अनुज गुप्ता ,धर्मेंद्र रस्तोगी ,शिवम रस्तोगी, हनी सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे

Author: newsvoxindia
Post Views: 2