फाल्ट ठीक करने गए लाइनमैन से दो लोगों ने की मारपीट,गुस्साए लाइन मैन ने कस्बे की विधुत आपूर्ती कराई बन्द

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

शीशगढ़।जाफरपुर उपकेंन्द्र से शीशगढ़ के बिलासपुर बस अड्डे की लाइन में फाल्ट ठीक करने पहुँचे संबिदा लाइन मैन से मोहल्ले के कुछ लोगों ने गाली गलौच के बाद मारपीट की ।मारपीट से गुस्साए लाइन मैन ने कस्बे की आपूर्ती बन्द करा दी।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही का आस्वासन देकर आपूर्ती चालू कराई।विधुत आपूर्ती चालू होने के बाद लाइन मैन ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद व 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लाइन मैन को मेडिकल को भेज दिया।

 

 

संविदा लाइन मैन वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम गुलाड़िया कला ने पुलिस को बताया कि वह जाफरपुर विधुत उपकेंद्र पर संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात हैं।आज सोमवार शाम लगभग 7 बजे उपकेंन्द्र से सूचना मिली कि कस्बे के बिलासपुर बस अड्डे पर सिटी हॉस्पिटल की लाइन में फाल्ट हैं।जिसे वह ठीक करने पहुंचा तो वहाँ पहले से मौजूद मोहल्ले के ही दिलशाद और लईक के साथ 7 अज्ञात लड़को ने गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर मारपीट की।अपने साथ हुई मारपीट की सूचना लाइन मैन ने उपकेंद्र जाफरपुर और शीशगढ़ पुलिस से करके कस्बे की विधुत आपूर्ती बन्द करा दी।

 

 

 

सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियो पर कार्यवाही का आस्वासन देकर कस्बे की बिजली चालू कराई।और लाइन मैन की शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ लाइन मैन से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लाइन मैन को मेडिकल को भेज दिया।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि लाइन मैन से मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर लाइन मैन को मेडिकल को भेजा जा रहा हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!