शीशगढ़। हाईटेंशन लाइन में ब्रेक डाउन के चलते रविवार तीन बजे से सोमवार सुवह 7 बजे तक लगभग 17 घण्टे का समय ब्रेक डाउन ठीक करने में लग गया।उसके बाद लोकल फाल्टो के चलते पूरे दिन शीशगढ़ की बिजली वाधित रही।लोगों को उम्मीद थी कि रात में बिजली ठीक से मिलेगी।रात में भी दो बजे तक फाल्ट होते रहे।दो बजे के बाद बिजली ठीक हुई जो सुवह 6 बजे तक चली। उसके बाद बिजली फिर चली गईं।
लोगों ने बिजली घर में फोन कर जानकारी की तो एसएसओ देवेन्द्र कुमार ने लोगों को वताया कि 12 बजे कस्बे को बिजली मिलेगी।इस समय रोस्टिंग करके देहात को सप्लाई दी जा रही है।कुल मिलाकर 36 घण्टे बीतने के बाद शीशगढ़ को 8 घण्टे भी ठीक से बिजली नहीं मिली।भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोगों का दिन का चैन और रात की नींद सब छीन ली है।बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं।
जेई ग्रीस कुमार ने वताया कि ओवर लोडिंग की बजह से बिजली की रोस्टिंग की जा रही है।ज़ब तक लोड मेन्टेन नहीं होगा रोस्टिंग होती रहेगी।ओवर लोडिंग की बजह से फाल्टो के चलते भी विजली आपूर्ती में बाधा आ रही है।
