बरेली। बिथरी चैनपुर में पुलिस ने होली से एक दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसपी ग्रामीण मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव मगनापुर में एक ही जाति के दो पक्षों में विवाद हुआ था।
इस दौरान दो युवकों ने धर्मवीर (जमुना प्रसाद के पुत्र) पर नल के हत्थे से हमला कर दिया। हमले में धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमशंकर और सलिग राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त नल का हत्था भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5