भतीजी ने चाचा की हत्याकर दोस्तों को फंसाने की थी साजिश

SHARE:

बरेली ।कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि भतीजे ने चाचा की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे शक था चाचा अपने पीछे की प्रॉपर्टी को किसी के नाम कर देगा । उसे ठिकाने लगाने और अपने दोस्तों को फंसाने के लिए खुद उसने अपने चाचा की दो गोली  मारकर हत्या कर दी ।
और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा की उसके ही 5 दोस्तों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को मुकदमा वादी रितिक पुत्र हरिशंकर निवासी पुराना रोडवेज सिकलापुर थाना कोतवाली पर अपने दयाशंकर की गोली मारकर हत्या कर देने के संबन्ध  नीरज ,अमित , सचिन ,वासू , अप्पू पुत्र हरीश के  विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।
जब पुलिस ने  मामले की जांच की मृतक का भतीजा  रितिक पुत्र हरिशंकर खुद हत्यारा निकला ,उसकी  जिसकी निशादेही पर  मकान के नीचे बनी दुकान से आलाकत्ल (हत्या में प्रयुक्त) एक तमन्चा, एक कारतूस , 2 खोखा कारतूस 315 बोर, हत्या के दौरान अपने घर की लाईट काटने में 1 पेचकस व 1 प्लास बरामद किया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि रितिक ने खुद अपने चाचा की गोली मारकर हत्या की थी।
इसके पीछे वजह यह थी हत्यारोपी को शक था कि उसका चाचा अपनी प्रॉपर्टी को किसी और कर नाम कर देगा। युवक साजिश रचते हुए अपने पांच दोस्तों को फंसाने और प्रॉपर्टी  पर कब्जा करने के मकसद से अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!