आदर्श कुमार
मीरगंज। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मीरगंज क्षेत्र में हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते एक माह में हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। नेशनल हाईवे 24 पर लगातार दूसरे दिन हादसे में एक युवक की जान चली गई।
सोमवार को पंजाब से बहराइच लौट रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में संजय की मौत हो गई, जबकि उसका भाई रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, बहराइच के रम्पापुर निवासी संजय और रिंकू बाइक से लौट रहे थे। नल नगरिया अड्डे के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां संजय को मृत घोषित कर दिया गया।

14 मार्च: कार की टक्कर से दंपती घायल
शुक्रवार को हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बीसलपुर निवासी रोहिताश शर्मा और उनकी पत्नी घायल हो गईं। रोहिताश की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों रिश्तेदारी में मिलक क्षेत्र के गांव लखीमपुर जा रहे थे।
3 मार्च: कंटेनर चालक की मौत
शनिवार तड़के करीब 4:00 बजे मीरगंज ओवरब्रिज पर कंटेनर की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज निवासी चालक अरविंद कुमार (35) कंटेनर के केबिन में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
27 जनवरी: कार दुर्घटना में रेलवे कर्मचारी की मौत
सोमवार 27 जनवरी को हुई दुर्घटना में घायल रेलवे कर्मचारी बाबू अली की 29 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त उनकी कार परौरा मोड़ के पास पेड़ों से टकराकर खाई में जा गिरी थी। कार में उनके दोस्त महेश भी सवार थे।
29 जनवरी: घने कोहरे में ट्रक-डंपर की भिड़ंत
बुधवार सुबह 7:15 बजे सिधौली चौराहे पर घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक डंपर में घुस गया। हादसे में ट्रक चालक जुबैर (निवासी वागबान, श्रीनगर) गंभीर रूप से घायल हो गया।
परचई गांव में ट्रक-ई-रिक्शा हादसा
कुछ दिन पहले शाही थाना क्षेत्र के गांव परचई निवासी तोताराम के ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में तोताराम की मौके पर ही मौत हो गई थी।
