महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट, 30 जून को सुबह 4 से शाम 4 तक डायवर्जन लागू

SHARE:

 

बरेली।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शिरकत के चलते बरेली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इसी के तहत 30 जून को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस दौरान आईवीआरआई और उससे सटे इलाकों की तरफ अनावश्यक रूप से न जाएं।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने वाले मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी, ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न आए। बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी रोड, गांधी उद्यान और महादेव पुल से लेकर त्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर और आईवीआरआई तक के मार्गों पर भारी वाहनों और रोडवेज बसों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

बड़ा बाईपास से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बिलवा, विलयधाम और नवदिया झादा होते हुए इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, रोडवेज बसें केवल सेटेलाइट बस स्टेशन तक ही जाएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी। दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाली बसों को किला पुल, चौपुला चौराहा और पुराने बस अड्डे तक ही अनुमति दी जाएगी।

छोटे वाहनों जैसे कार, ऑटो और ई-रिक्शा के लिए भी सुबह 8 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा। बैरियर-दो से डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा, नैनीताल रोड या आईवीआरआई की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन वाहनों को 100 फुटा, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर और सेटेलाइट होकर भेजा जाएगा। इज्जतनगर तिराहे से आईवीआरआई की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा कुदेशिया पुल और अंडरपास से होकर राजेन्द्र नगर के रास्ते आ-जा सकेंगे।

गांधी उद्यान से डेलापीर जाने वालों को संजय नगर, सेलेक्शन पॉइंट, डीडीपुरम और राजेन्द्र नगर होते हुए भेजा जाएगा। वहीं, डेलापीर से आईवीआरआई की ओर जाने वाले वाहनों को झूलेलाल द्वार से राजेन्द्र नगर और फिर कुदेशिया अंडरपास के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 30 जून को गैर-जरूरी यात्रा से बचें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा और यातायात दोनों ही व्यवस्थाएं सुसंगठित बनी रहें।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!