दैनिक राशिफल ।। 25 जून 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन अधिक मेहनत के बाद आपको धन प्राप्त हो सकता है आपके मुश्किल वक्त में आपके दोस्त आपका सहयोग कर सकते हैं।
वृष, आज का दिन आपका मिला-जुला रहने वाला है कोई बहुत पुराना सपना साकार हो सकता है नए व्यापार का योग बन रहा है।
मिथुन, आज के दिन आपको अपने परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं व्यापार से धन लाभ होगा स्वास्थ्य का ध्यान देने की जरूरत है।
कर्क, आज के दिन आपके व्यापार से धन लाभ हो सकता है अपने मित्रों से सहयोग की इच्छा करोगे तो सहयोग मिल सकता है धन संचय करने का प्रयास करें।

सिंह, आज के दिन स्वास्थ्य आपका बढ़िया रहेगा मन प्रसन्न रहेगा व्यापार से धन लाभ प्राप्त होगा बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं।
कन्या, आज के दिन खुद पर क्रोध चिड़चिड़ापन हावी न होने दे अन्यथा नुकसान हो सकता है अपने आप को नॉर्मल रखें पढ़ाई के लिए घर से अधिक देर तक बाहर फालतू में ना जाय।
तुला, आज के दिन कुछ आपके काम ऐसे होंगे जिन कामों को लेकर आप चिंता में रहते थे उन लोगो से आज के दिन बचकर रहना है जो उधार मांगते हैं।
वृश्चिक, आज के दिन निवेश के जो नए अवसर आपके सामने आए उनको भली-भांति समझ कर फिर उन पर धन लगा सकते हैं।
धनु, आज के दिन आप बाहर निकाल कर व्यापार संबंधित कुछ लोगों से बातचीत कर सकते हैं लेकिन अपने मन को शांत रखेंगे वाद विवाद से बचेंगे।
मकर, आज के दिन आपका कोई बड़ा काम हो सकता है जिससे मन अधिक प्रसन्न होगा लेकिन अधिक उत्साह समस्या का कारण बन सकता है।
कुंभ, आज के दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है व्यापार के माध्यम से धन लाभ होने का योग है।
मीन, आज का दिन आपका मौज मस्ती भरा रहेगा पिता का स्नेह प्राप्त होगा अचानक से कहीं से धन लाभ हो सकता है।
