शीशगढ़। मानपुर में बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर आज गुरुवार शाम लगभग 7.30 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला,उसकी बेटी व बाइक चला रहा महिला का बेटा घायल हो गया।घायलों को पुलिस ने इलाज को बरेली भेज दिया।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव बनइया निवासी महिला शान्ति देवी अपने मायके से बेटे और बेटी के साथ अपने गाँव लौट रही थी।बाइक सवार जैसे ही मानपुर में वहगुल नदी के पुल पर पहुँचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैकटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में महिला शान्ति देवी के सिर में,बेटी प्रवेश कुमारी का दाहिना पैर टूट गया तथा बाइक चला रहे अमन के गुम चोटे लगी हैं।ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 10