बरेली। सुरक्षा वार्डेन और क्षमता निर्माण पी0एंड सी बी कोष के अन्तर्गत आज प्रशिक्षण के अन्तिम दिन नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सबने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा लगाकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है क्योंकि परमार्थ से बड़ा कोई कार्य नहीं होता और आप सब वार्डेन कर रहे हैं। जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं तो आपका परमार्थ का कार्य आरम्भ हो जाता है।

उन्होंने वार्डन सेवा में महिलाओं की भागेदारी की प्रशंसा की और कहा कि महिलाओं की भागेदारी अभी और बढ़ाई जानी है। हमारी आदत रही है कि अपनी क्षमता को और अधिक बढ़ाना है। इसी उद्देश्य से सरकार क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे देश में आरम्भ किया, जिसका श्रीगणेश बरेली जनपद से आरम्भ हुआ है।
मंत्री जी ने प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया क्योंकि अब पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में सिविल डिफेंस का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं आरम्भ की गई उन सबकी उपयोगिता सिद्ध हो रही है। सिविल डिफेंस के सम्बन्ध में जो योजनाएं बनी हैं उनका भी सकारात्मक प्रभाव सामने आ रहा है।
व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। नकारात्मकता से व्यक्ति स्वयं अपना और समाज की हानि करता है। उन्होंने वार्डेन्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब अपने व्यस्त समय से समय निकालकर समाज हित में जो कर रहे हैं उसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने जेल व्यवस्था तथा होमगार्ड्स की व्यवस्था को अच्छा बनाने का कार्य किया है जिसे मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहित किया है। मंत्री जी को उपनियंत्रक व डिप्टी चीफ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ द्वारा गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई।
इस अवसर पर माननीय विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, डिप्टी चीफ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ, उपनियंत्रक राकेश मिश्र, सहा0 उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया व श्री प्रमोद डागर , प्रभागीय वार्डन आ0 शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव, प्रभागीय वार्डन अंजय अग्रवाल, उप प्रभागीय वार्डन कलीम हैदर सैफी, कँवलजीत सिंह, अनिल शर्मा, गीता शर्मा आदि वार्डेन्स उपस्थित रहे।




