हनुमान चल मंदिर में हुआ कार्तिक सामूहिक हवन तुलसी शालिगराम विवाह

SHARE:

बरेली। कार्तिक माघ में बरेली के गंगापुर में हनुमान दल मंदिर में सामूहिक भवन तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के महंत पंडित राधे रमण शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष कार्तिक महीने में एक महीने तक महातम कथा का आयोजन होता है ।

 

कथा के अंतिम दिन तुलसी शालिग्राम भगवान का विवाह समारोह आयोजन किया जाता है शोभा यात्रा निकाली जाती है जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पर विश्राम होती है और सनातन धर्म के रीति रिवाज के मुताबिक भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह संपन्न कराया जाता है अगले दिन सामूहिक हवन मा आर्थिक आयोजन होता है।

इस सामुहिक सामूहिक हवन महा आरती में अनेकों लोग शामिल हुए। इस दौरान पंडित राधे रमण शुक्ला, पंडित शुभम शुक्ला समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!