तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

SHARE:

बरेली । थाना अलीगंज  क्षेत्र में तमंचे के साथ वायरल फोटो करने वाले आरोपी को पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक लोगों को तमंचा दिखाकर लोगों को डरा रहा था। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को धर दबोचा।थाना अलीगंज पुलिस टीम ने  तमन्चे के साथ वायरल की गई पोस्ट से सम्बन्धित आरोपी  सतेन्द्र पुत्र राम बहादुर नि0 ग्राम भजनई थाना अलीगंज को शनिवार  देर रात्रि चैकिंग के दौरान ग्राम भजनई जाने वाले रास्ते की पुलिया से मय एक अदद तमन्चा 12 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के ऊपर  धारा 9/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया है। साथ ही आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसके पास  से जो तमन्चा बरामद हुआ है यह वही तमन्चा है जिसको हाथ में ले कर टशन दिखाने के लिए  फोटो खींच कर पोस्ट वायरल कर दी थी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!