तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरब्रिज पर रौंदे बाइक सवार युवक, 50 मीटर तक घसीटने से हालत गंभीर

SHARE:

 

बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल रोड स्थित ओवरब्रिज पर बुधवार शाम को एक  सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर के बाद ट्रक दोनों को करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया।

 

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर भोजीपुरा थाने की पुलिस टीम पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए राममूर्ति अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम घायलों का इलाज कर रही है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान व पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उनके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि घटना बुधवार  की है और गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, “फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी। मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।”

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!