मेष, जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब चल रहा है ऊन लोगों को आज से लाभ मिलना चाहिए।
वृष, मन कुछ परेशान रहेगा व्यापार संबंधित चिंता बनी रहेगी हनुमान जी के दर्शन करें।
मिथुन, विद्यार्थियों को अच्छा लाभ मिलने वाला है व्यापारी वर्ग को भी नए व्यापार से लाभ हो सकता है।
कर्क ,इच्छा शक्ति मजबूत रखें अन्यथा मानसिक तनाव बढ़ सकता है कहीं पर व्यर्थ में पैसा खर्च हो रहा है उस पर ध्यान दें।
सिंह, आज के दिन भाग दौड़ अधिक रहेगी आत्मविश्वास मजबूत रहेगा
कन्या, जो जातक नौकरी के लिए परेशान है उन्हें नौकरी मिल सकती है।
तुला, कुछ शत्रु आपके प्रति षड्यंत्र बनाने का प्रयास करेंगे सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक, जो लोग काम के लिए परेशान हैं उन्हें आज कोई नया काम मिल सकता है।
धनु, जिन लोगों ने कहीं पर पैसा फसा रखा है उसमें समस्या आ रही है वह पैसा आज के दिन मिल सकता है।
मकर, आज के दिन कोई भी कार्य करें पिताजी से जरूर सलाह कर ले लाभ होगा।
कुंभ, कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ हो सकता है पैतृक संपत्ति से लाभ होने वाला है।
मीन, आज के परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकती है व्यापारियों को अधिक भाग दौड़ हो सकती है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
अश्विनी मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
8 अक्टूबर 2024
दिन मंगलवार
पंचमी तिथि दिन में 7:10 तक आगे षष्ठी
राहु काल 3:00 बजे से 4:30 तक
माता दुर्गा की छठवीं शक्ति कात्यायनी माता आज के दिन इनकी पूजा अर्चना की जाती है जिन कुमारी कन्याओं का विवाह ना हो रहा हो उन्हें माता रानी को मिट्टी के पात्र में शहद का भोग लगाए मीठे पान का भोग लगाए माता रानी के मंत्र का जाप करें।
ॐ क्लीं कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि। नंद गोप सुतं देवि पतिं में कुरुते नमः क्लीं ॐ
