भाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी,मीरगंज एसडीएम ने पहुंच की बात , 

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार दोपहर को पहुंचे एसडीएम देश दीपक सिंह ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म करने की अपील की।लेकिन कार्यवाही के बाद ही भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म करनें की जिद पर अड़े रहे।हालांकि सात सूत्रीय ज्ञापन लेकर सीडीओ को लिखने के बाद उन्होंने कार्यवाही कराने का दावा किया। तहसील इकाई का विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय पर भाकियू के द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी धरना जारी है।

Advertisement

 

शुक्रवार को कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म करने की अपील करने पहुंचे उपजिलाधिकारी मीरगंज एसडीएम देश दीपक सिंह को भाकियू  कार्यकर्ताओं ने बताया छुट्टा पशुओं की समस्या और जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए वह कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है।हर बार कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म करा दिया जाता है। लेकिन कार्यवाही सालो बीतने के बावजूद नही की गई। इसीलिए भाकियू कार्यकर्ता अब कार्यवाही होने के बाद ही धरना खत्म करेंगे।

 

भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को कार्यवाही के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम ने जिलाधिकारी,सीडीओ को लिखकर जल्द कार्यवाही कराने का दावा किया है। ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार ब्लॉक उपाध्यक्ष मानसिंह अरविंद सिंह सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी तहसील मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव तहसील संरक्षक राकेश कुमार तहसील मीडिया प्रभारी विशाल वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!