ट्रेन से कटकर पूर्व प्रधान की पत्नी की मौत,

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी। धनेटा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक पूर्व प्रधान की पत्नी की मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची थाना और जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुवह करीब 11बजे धनेटा फाटक के पास लाइन पार कर रही एक महिला की अप लाइन पर आ रही ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।60 बर्षीय महिला धनदेवी थाना शाही के गांव वसई के पूर्व प्रधान महेन्द्रपाल की पत्नी है। उनके बेटे भजपा मण्डल महामंत्री अशोक गंगवार ने बताया वृहस्पतिवार को वह नानी के घर जा रही थी।फाटक पार करते समय अचानक बरेली की ओर से आने वाली ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गयी।उनका गर्दन से ऊपर का शरीर ट्रेन के चपेट में आकर क्षत विक्षत हो गया।उन्होंने कपड़ो से अपनी माँ के रूप में उनकी पहचान की थी।पुलिस की सूचना पर सभी परिजन बरेली जीआरपी थाना पहुँच गए है।उनकी मौत से घर मे कोहराम और गाँब में मातम छा गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!