गुमशुदा मंदबुद्धि महिला का शव नदी से बरामद ,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

SHARE:

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से 10 दिन पहले अचानक अचानक एक महिला गुमशुदा हो गई थी। सोमवार को गुमशुदा महिला का शव मनकरी गांव के पास बैगुल नदी में उतराता मिला है। पुलिस ने पंचायतनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।ग्राम चिटौली के महीपाल पुत्र ओमनरायन ने सोमवार को पुलिस को बताया कि दिमागी तौर पर कमजोर उसकी 28 वर्षीया बहन ओमवती पत्नी वेदराम निवासी ग्राम बहरोली थाना मीरगंज पिछले कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। इसी बीच 10 फरवरी की सुबह साढ़े आठ बजे किसी को कुछ बताए बगैर अचानक कहीं चली गई थी।

Advertisement

 

 

 

काफी तलाश करने पर भी जब बहन ओमवती का कहीं पता नहीं लगा तो उसने अगले दिन थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। सोमवार सुबह मनकरी के कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास बह रही बैगुल नदी में महिला का शव उतराता देखा। जानकारी मिलने पर महीपाल और परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। गांव वालों ने शव नदी से बाहर निकाला। महीपाल ने मृतका की पहचान अपनी बहन ओमवती के रूप में की। पुलिस को दी गई तहरीर में महीपाल ने बहन ओमवती द्वारा दिमागी परेशानी के चलते बैगुल नदी में कूदकर आत्म हत्या कर लेने की बात कही है। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग भी सूचना पर नदी घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचायतनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!