कावड़ियों के जत्थे कछला जल भरने हुए रवाना

SHARE:

 

आंवला। आंवला नगर में सरकारी अस्पताल समीप, मोहल्ला अनुपुरा, कच्चा कटरा सहित कई कावड़ियों के जत्थे कछला जल भरने रवाना हुए। ये जत्थे वापस होकर गौरीशंकर गुलड़िया, पुरैना शिव मंदिर आदि शिवालयों पर जलाभिषेक करेंगे।इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैंप लगाकर आंवला के पुरैना स्टैंड पर कावड़ यात्रा का आंवला चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने फूल बरसाकर विदा किया साथ में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार , बॉबी अग्रवाल सभासद , रामवीर प्रजापति सभासद , इमरान खान सभासद , बिल्लू सभासद , दिनेश मौर्य सभासद , मो अहमद सभासद , दीपक , पंकज , अशोक राठौर, आदिल मीडिया प्रभारी चेयरमैन , लकी तिवारी , दिवाकर शर्मा , अमर वीर मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!