बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में शादी पार्टियों में मजदूरी पर खाना बनाने वाले कारीगर को मजदूरी के 5 हजार रुपए माँगने पर ठेकेदार ने भाई के साथ मिलकर बाजार में घेरकर लाठी डंडो से जमकर पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार और उसके भाई के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।गाँव बंजरिया निवासी शंकर लाल पुत्र पूरन लाल ने पुलिस को बताया कि वह खाना कारीगर है।
शादी पार्टियों में मजदूरी पर खाना बनाता है। 21 मई को वह अपने खाना बनाने की मजदूरी के 5 हजार रुपए ठेकेदार अनिल कश्यप से लेने गया था।तो ठेकेदार अनिल ने अपने भाई ओमप्रकाश के साथ मिलकर माँ,बहन की गाली देते हुए लाठी डंडो और लात घूंसो से बंजरिया की बाजार में जमकर पीटा।ग्रामीणो ने बमुश्किल बचाया।मारपीट में उसको गुम चोटे लगी।आरोपियों ने दुबारा पैसे माँगने या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेज दिया।
