आंवला। शनिवार को अनुसूचित जाति की छात्रा से छेड़खानी की गई थी इस मामले में एक आरोपी को उसीनसमय गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि फरार दो आरोपियों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।
आंवला नगर में बीच बाजार दलित छात्रा से छेड़खानी और तमंचा दिखाकर धमकाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने उनके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया ।शनिवार को छेड़खानी की घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे जबकि एक आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया था मुठभेड़ में घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी आमिर ने सरेराह छात्रा से छेड़खानी की थी । पीड़ित छात्रा के मुताबिक व शनिवार को गांव से अपना फार्म भरवाने के लिए कस्बे के रामनगर रोड स्थित जन सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन कराने आई थी। दोपहर में जन सुविधा केंद्र से बाजार की ओर जाते समय बारात घर के पास आरोपी आमिर ने रास्ता रोक लिया अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़खानी की। आरोपी ने विरोध पर जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया उस पर तमंचा तानकर धमकी दी।
उसके तीन अन्य साथी भी आ गए छात्रा के शोर मचाने पर घटनास्थल पर भीड़ जमा होते देख आरोपी बाइक से भागने लगे भागते समय आरोपी आमिर तमंचा व कारतूस एक मेडिकल स्टोर में फेंक गया। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसको पकड़ लिया। आरोपी को ले जाकर मेडिकल स्टोर से तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया। उधर देर रात फरार आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए दोनों के नाम आमिर और फैजान है ।आंवला के ही निवासी है पुलिस ने घायल आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
