बरेली ।। बहेड़ी में एक सड़क हादसे में बाइक सवार बेटे की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार माता पिता भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ , जब सामने से आ रही बाइक को बचाने में एक बाइक सवार टैंकर में जा घुसा जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई । वहीं घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक के माता पिता घायल हो गए। दोनो घायलों को अस्पताल भेजा गया है।थाना क्षेत्र के गांव दईयाभोज निवासी किशन लाल बाइक से अपनी 55 वर्षीय पत्नी पद्मिनी,17 वर्षीय पुत्र विशाल के साथ आ रहे थे उसकी 15 वर्षीय पुत्री खुशबू, 25 वर्षीय विवाहित पुत्री सुधा और सुधा के दो बच्चे दूसरी बाइक पर थे। वह लोग बाइक से तेजनगर मिन्तरपुर से नामकरण प्रोग्राम से घर वापस लौट रहे थे।
लबेदी भट्ठे के पास एक बाइक से बचने के चक्कर मे उनकी एक बाइक सामने से आ रहे तेल के टैंकर में जा टकराई जिससे विशाल पुत्र किशन लाल की मौत हो गई जबकि उसके पिता किशन लाल और माता पद्मिनी घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद उनके घर मे खलबली मच गई।
