मथुरा
इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। विद्यार्थियों को भ्रमण दौरान पेप्सिको के उत्पादों के उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनरी संचालन, पैकेजिंग सिस्टम और लॉजिस्टिक्स से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं। छात्र-छात्राओं ने वीबीएल की उत्पादन इकाइयों, स्वचालित बॉटलिंग लाइनों, पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया, बोतलों की सफाई, भरने और सीलिंग की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा। विद्यार्थियों ने बॉटलिंग इंडस्ट्री का व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के करियर निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्र जीवन में केवल किताबी ज्ञान से कार्य नहीं चलता, जब तक उसे वास्तविक दुनियां के अनुभव से न जोड़ें।
