पीएनजी गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण शुरू 

SHARE:

मीरगंज। सोमवार को कस्बा के तहसील रोड स्थित शिविर के दौरान एचपीसीएल टीम ने पेट्रोलियम नेचुरल गैस (पीएनजी) के लाभों का प्रसार किया।भारत सरकार की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पंजीकरण शिविर का आयोजन किया।शिविर की शुरुआत भाजपा नेता नगर पंचायत चेयरमैन योगेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू और एचपीसीएल क्षेत्रीय प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रवीण कुमार पटेल ने की। शिविर के दौरान एचपीसीएल टीम ने पेट्रोलियम नेचुरल गैस (पीएनजी) के लाभों का प्रसार किया और घरेलू उपयोगकर्ताओं को पीएनजी नेटवर्क मॉडल का प्रदर्शन किया।एचपीसीएल ने कस्बा वासियों से अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का अनुरोध किया।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गैस कनेक्शन से आपको इसका हर समय लाभ मिलेगा और पैसों की भी बचत होगी। इस अभियान में 5 ई-रिक्शा से प्रचार प्रसार के उद्देश्य से भी लगाया गया।इससे गैस का खर्च न केवल आधा रह जाएगा, बल्कि गैस की बुकिंग कराने, सिलिंडर लेने जाने या फिर हॉकर के नखरे से भी छुटकारा मिल जाएगा। मीरगंज कस्बे के कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।एचपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार पाइप लाइन और घरों के बाहर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। हालांकि कम्पनी तीन स्कीम लेकर आई है।रजिस्ट्रेशन के समय एक मुश्त 5000 वाली स्कीम होगी।दूसरी स्कीम में पहली किस्त के रूप केवल 1667 रुपये ही लिए जाएंगे।जिसकी 3 आसान किश्तों वाली स्कीम होगी सभी किश्तें रिफण्डेबल होगी।उसके बाद में गैस सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!